Home Education News बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयार हुआ एंटी चीटिंग प्लान

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयार हुआ एंटी चीटिंग प्लान

0
यूपी बोर्ड

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पूरे प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं परीक्षा में किसी भी तरह की नकल रोकने के लिए एंटी चीटिंग प्लान तैयार किया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार एसटीएफ और एलआईयू के साथ मिलकर प्लान बनाया गया है। इसमें परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी और रात को भी चेकिंग होगी। स्पेशल टास्क फोर्स नकल माफिया-एलआईयू केंद्रों पर नकल पर निगरानी करेगी।

 

खबर फटाफट : 21 Feb 2024 News Bulletin || SHARDA EXPRESS

 

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से होने जा रही है। परीक्षा के लिए केवल एक दिन शेष बचा है। गुरुवार से परीक्षा शुरू हो जाएगी। परीक्षा में सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग से लेकर निरीक्षण, स्ट्रांग रूम की निगरानी, रात में चेकिंग आदि पर विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों पर बार कोड वाला आईकार्ड होगा, जिसमें कक्ष निरीक्षक केंद्र नहीं बदल सकता है। साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं पर भी कोड होगा और प्रत्येक पेज पर परीक्षार्थी को अपना रोलनंबर लिखना होगा। पूरे प्रदेश में परीक्षा की निगरानी के लिए प्रमुख कंट्रोल रूम लखनऊ में होगा। प्रत्येक जिले में भी कंट्रोल रूम होगा। स्पेशल टास्क फोर्स और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट गठित होगी। जिनका काम नकल माफिया से लेकर केंद्रों की कड़ी निगरानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here