चेन्नईृ- दक्षिण भारत में युवाओं की घटती आबादी पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने आंध्र प्रदेश की जनता से अपील की है कि दंपती दो से ज्यादा बच्चे पैदा करें।
वहीं सीएम नायडू ने लोगों को दे से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर लाभ देने की बात भी कही है। इसी बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सीएम एम के स्टालिन ने कहा है कि अब समय आ गया है कि नव विवाहित जोड़े 16 बच्चे पैदा करें।
चेन्नई में हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही है। इस कार्यक्रम में सीएम स्टालिन की मौजूदगी में 31 जोड़ों की शादी हुई। उन्होंने कहा शायद अब समय आ गया है कि जोड़े 16 तरह की संपती की जगह 16 बच्चे पैदा करें।