– रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र के जंगल में मिला अधखाया शव, पहचान नहीं।
बिजनौर। रामनगर वन प्रभाग के बेला बीट क्षेत्र में एक युवक पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। यह घटना देर शाम नया बायपास पुल के पास हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
बाघ युवक को सड़क से उठाकर जंगल के भीतर घसीट ले गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च आॅपरेशन शुरू किया। हालांकि, अंधेरा अधिक होने के कारण देर रात अभियान को रोकना पड़ा।

सोमवार सुबह तड़के वन विभाग की टीम ने एक बार फिर सर्च आॅपरेशन चलाया। टीम ने फायरिंग और बम पटाखों की आवाज के बीच बाघ के पगचिह्नों का पीछा करते हुए लगभग दो किलोमीटर अंदर जंगल में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान जंगल के भीतर युवक का अधखाया शव बरामद किया गया।
वन विभाग के अनुसार, शव के रूप में केवल सिर ही बरामद हो पाया है, जबकि शेष शरीर के अंगों को बाघ ने खा लिया था। रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना रविवार देर शाम की घटना थी। मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

