– तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने दिया हादसे को अंजाम, चालक फरार।
अमेठी। देर रात अमेठी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बरेली के रहने वाले थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चहेती नगर-जामो रोड पर बीती रात करीब 1 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों युवक मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
मृतकों की पहचान 20 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र हरीश कुमार और 22 वर्षीय देवेंद्र पुत्र तुलाराम के रूप में हुई है। दोनों बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे। दीपक बबुरी गांव का रहने वाला था, जबकि देवेंद्र चीगनिया भगवंतपुर गांव का था।
घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरटी सेट और डीसीआर के माध्यम से आसपास के थानों को सूचना दी, लेकिन अभी तक ट्रक चालक का सुराग नहीं मिला है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।