– घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, डिवाइडर से टकराकर ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त, नेशनल हाइवे पर लगा लंबा जाम।
अमेठी। घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर सोमवार रात 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मुसाफिरखाना के पास हुए एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके तुरंत बाद, पीछे से आ रहे चार ट्रक, एक रोडवेज की जनरथ बस भी उससे टकरा गए। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए।

हादसे में ट्रक चालक शमशाद और गरीब रथ बस के चालक मंजीत पुत्र जीत सिंह की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सीएमओ अमेठी अंशुमान सिंह, एसडीएम मुसाफिरखाना अभिनव कन्नौजिया, तहसीलदार राहुल सिंह और नायब तहसीलदार रामलखन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।
घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


