Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: अमेरिकन किड्स के बच्चों ने किया प्रदर्शन, पहलगाम हमले को लेकर...

मेरठ: अमेरिकन किड्स के बच्चों ने किया प्रदर्शन, पहलगाम हमले को लेकर काला रिबन बांधा


शारदा रिपोर्टर मेरठ। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरुद्ध अमेरिकन किड्स साकेत के नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया प्रदर्शन। किया प्रण जबतक प्रतिशोध नहीं लिया जाएगा स्कूल के तमाम बच्चे और टीचर्स काला रिबन पहनकर स्कूल आयेंगे।

क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में अमेरिकन किड्स साकेत के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कल पहलगाम में हुए नरसंहार के विरुद्ध मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया वहीं हाथों में स्लोगन लिए खड़े बच्चे माननीय प्रधानमंत्री जी से न्याय मांगते दिखे।

छोटे छोटे बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर थे जिनपर लिखा था खून का बदला खून, हमें सांत्वना नहीं प्रतिशोध चाहिए, इस्लामी आतंक से घाटी को मुक्त करो एक न्याय हो बस, एक बदले दस सभी बच्चों ने हाथों में काले रिबन बांधे हुए थे।

स्कूल निदेशक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने बच्चों को बताया कि किस तरह अपनी छुट्टियां बिताने गए सैलानियों पर अत्याधुनिक हथियारों से आतंकवादी हमला किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 30 व्यक्तियों को इस हमले में मारा गया है। ये हमला भारत के मुंह पर तमाचे जैसा है।

इसका प्रतिशोध जब तक नहीं लिया जाएगा अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चे और अध्यापक प्रतिदिन स्कूल में काला रिबन हाथों में पहन कर आयेंगे। इस विरोध में स्कूल कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी, जैनब सैफी, टीचर्स में ज्योति कालरा, खुशी, कैरेन, श्वेता कपूर आदि सम्मिलित हुए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments