Home mauke kee najaakat यशस्वी जायसवाल का कमाल, अंग्रेजों को दी चुनौती

यशस्वी जायसवाल का कमाल, अंग्रेजों को दी चुनौती

0
  • दूसरे टेस्ट मैच में शानदार पारी ने सहवाग की याद दिलाई

मौके की नजाकत

Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, समूह संपादक |

टीम इंडिया के लिये चिंता का कारण बनी ओपनर जोड़ी की समस्या शायद खत्म हो गई है। यशस्वी जायसवाल के रुप में भरोसेमंद ओपनर मिल गया है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 179 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में 80 रन बनाने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार शुरुआत की थी। हालांकि वो पन्द्रह रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन विशाखापटनम टेस्ट की पहली पारी में उनकी शानदार पारी ने साबित कर दिया कि यशस्वी जहां भरोसेमंद पारी खेलने की क्षमता रखते हैं वहीं विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की तरह स्कोर को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं ऐसे में यशस्वी के ऊपर अहम जिम्मेदारी आ गई है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से जब हार्टले अपनी स्पिन गेंदबाजी से कहर बरपा रहे थे उस वक्त पहली पारी में यशस्वी ने ही हार्टले की पहली पारी में जमकर धुनाई करते की थी और पहले ओवर में छक्का मारकर स्वागत किया था। यशस्वी जयसवाल की क्रिकेट यात्रा कई लोगों के लिए प्रेरणा है। एक साधारण पृष्ठभूमि से आने के कारण, उन्होंने अपने सपनों को हासिल करने के लिए संघर्षों का सामना किया। मुंबई का यह खिलाड़ी अगस्त में श्रीलंकाई दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल होने को लेकर चर्चा में था। जूनियर क्रिकेट में आने वाले यशस्वी ने पिछले पांच वर्षों में 49 शतक लगाए हैं।

अपने पहले दो मैचों में, युवा खिलाड़ी 15 और 1 के मामूली स्कोर ही बना सका, जिसके कारण उसे टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन फाइनल में 114 रन की पारी खेलने से उसे टीम में अपनी जगह पक्की करने में मदद मिली। एसीसी अंडर-19 एशिया कप में यशस्वी ने नेपाल के खिलाफ अपना दूसरा शतक लगाकर अच्छी शुरूआत की है। भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल हार के बाद दक्षिणपूर्वी को वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट टीम के लिए चुना गया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली पारी में 171 रन बनाकर एक स्वप्निल शुरूआत की और प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार जीता। बाद में साल में, जयसवाल को टी20ई क्रिकेट में भी मौका मिला। वह एशियाई खेलों के लिए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने नेपाल के खिलाफ शतक बनाया था। जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

जायसवाल ने इससे पहले 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 502 रन बनाए थे। वहीं इस मैच से पहले वे 5 टेस्ट मुकाबलों में 411 रन बना चुके हैं, जो अब 511 से ज्यादा हो गए हैं। ये उनका दूसरा टेस्ट शतक है। वहीं दो अर्धशतक भी वे लगाने में कामयाब हुए हैं। उनका टेस्ट का औसत 45 के करीब का है और इस फॉर्मेट में वे 60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।ससे पहले जब जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, तब शतक तो पूरा किया ही, साथ ही उनकी पारी 171 रन तक चली गई थी। उसी सीरीज के दूसरे मैच में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here