Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, पुलिस और आरएएफ का...

मेरठ में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, पुलिस और आरएएफ का कड़ा पहरा

  • जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, मस्जिदों पर पुलिस-RAF का कड़ा पहरा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और आरएएफ की अतिरिक्त तैनाती की गई है। शाही जामा मस्जिद पर दो कंपनियां आरएएफ की तैनात की गई हैं, जबकि अन्य मस्जिदों के आसपास भी भारी पुलिस बल लगाया गया है। अधिकारियों ने साफ किया है कि किसी भी तरह की अफवाह या विवादित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने कहां कि पुलिस सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर भी नजर बनाए हुए हैं और मस्जिदों में संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुमे की नमाज के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता है। इसके लिए ड्रोन से निगरानी के साथ-साथ फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है। आईजी और एसएसपी स्तर के अधिकारी खुद गश्त करेंगे और हालात पर नजर रखेंगे।

खुफिया एजेंसियों ने ‘आई लव मोहम्मद’ से जुड़े पोस्ट और संदेशों को लेकर भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी पैनी निगरानी शुरू कर दी है, ताकि किसी तरह की भ्रामक खबर या उकसाने वाली पोस्ट फैलने से पहले ही कार्रवाई की जा सके।

शहर के प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस बल की मौजूदगी बढ़ाई गई है। प्रशासन का कहना है कि आम नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

इस बार जुमे की नमाज पर सुरक्षा इंतजाम पहले से ज्यादा सख्त रहेंगे और पुलिस हर गतिविधि पर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments