Home Technology मोबाइल चोरी होने पर उठाए खास कदम

मोबाइल चोरी होने पर उठाए खास कदम

0

शारदा रिपोर्टर।
मेरठ। मोबाइल चोरी आज कोई बड़ी बात नहीं है। राह चलते हुए किसी का भी फोन छीना जा सकता है। यह घटना किसी के साथ भी हो सकती है। यदि दुर्भाग्यवश आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको तुरंत कुछ काम करने चाहिए ताकि नुकसान को कम किया जा सके। इन कदम से आपका खोया हुआ मोबाइल वापस भी मिल सकता है।

मोबाइल को ट्रैक करें।

यदि मोबाइल एंड्रॉयड है तो ‘फाइंड माय डिवाइस’ एप या साइट का इस्तेमाल करें। इसे किसी अन्य डिवाइस पर या कंप्यूटर पर लॉग इन करके कर सकते हैं। यहां से आप फोन को फॉर्मेट कर सकते हैं और यदि उसे बंद नहीं किया गया है और इंटरनेट ऑन है तो आप लाइव ट्रैक भी कर सकते हैं। यदि आईफोन है तो उसके ट्रैक करने के ल्एि फाइंड माय आईफोन का इस्तेमाल करें।

सिम कार्ड ब्लॉक करें।

अपने मोबाइल सेवा प्रदाता को कॉल करके सिम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवाएं। इसका फायदा यह होगा कि चोर आपके सिम कार्ड का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा और आप किसी नई मुसीबत में नहीं फंसेंगे।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं

ऐसी घटना होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एक एफआईआर दर्ज कराएं और आईएमईआई नंबर को ब्लॉक करें। यह नंबर आपको फोन के बॉक्स या बिल पर मिल सकता है।
ऑनलाइन अकाउंट्स से लॉग आउट करें

अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स (जैसे गूगल, सोशल मीडिया, बैंकिंग एप्स) से लॉग आउट करें और पासवर्ड बदलें। आप इसे कंप्यूटर से भी कर सकते हैं।

चक्षु पोर्टल पर शिकायत करें।

सभी जरूरी जानकारी के साथ https://www.cybercrime.gov.in/ पर शिकायत करें। यहां आपसे एफआईआर की कॉपी मांगी जाएगी। इस पोर्टल पर शिकायत करने के बाद मोबाइल मिलने की सम्भावना काफी हद तक बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here