– कोलकाता से मेरठ शताब्दीनगर में आकर खड़ी हुई हवाई जहाज की बॉडी
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। महानगर के आसपास एक और हवाईजहाज रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी है। इसके लिए हवाईजहाज की बॉडी शताब्दीनगर में आकर खड़ी हो गई है। जिसमें यहीं पर कारीगर काम करके चिन्ह्ति स्थान पर लेकर स्थापित करेंगे।
मेरठ और उसके आसपास इस समय होटल रेस्टोरेंट काफी बढ़ गए हैं। बात अगर हवाईजहाज रेस्टोरेंट की करें तो पल्लवपुरम के पास लालकिला रेस्टोरेंट में भी एक हवाईजहाज का छोटा मॉडल है, जिसमें बैठकर लोग भोजन करते हैं। इसके साथ ही अब मेरठ- दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर भी एक हवा-हवाई नाम से रेस्टोरेंट संचालित हैं। यहां पर भी हवाईजहाज की बॉडी में बैठकर लोग भोजन का आनंद लेते हैं।
अब तीसरे रेस्टोरेंट की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार देर शाम एक हवाईजहाज दो ट्रकों में लदकर मेरठ शताब्दीनगर की सड़कों पर आकर खड़ा हो गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यह हवाईजहाज कोलकाता से मोनीजी एंटरप्राइजेज कंपनी खरीदकर लाई है। जिसे किसी निर्माणाधीन रेस्टोरेंट संचालक ने मंगवाया है। इसी हवाई पट्टी के पास इस हवाईजहाज के भीतर कारीगर रेस्टोरेंट तैयार करेंगे। जिसमें किचन से लेकर बैठने की सभी सुविधाएं होंगी। इस रेस्टोरेंट का मालिक कौन है, यह अभी पता नहीं चल पाया है।