मुंबई। आज अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल की मूवी ‘तू मेरी पूरी कहानी’ पूरे भारतवर्ष में रिलीज हो रही है। इस मूवी में गरिमा अग्रवाल ने क्रिश्चियन कैरक्टर केरल का दमदार किरदार निभाया है।


इस फिल्म के मुख्य कलाकार तिग्मांशु धूलिया, गरिमा अग्रवाल, जूही बब्बर, अवतार गिल , हिरण्या ओझा, अरहान पटेल हैं। इस फिल्म के लेखक महेश भट्ट , डायरेक्टर सुहरिता दास फिल्म प्रोड्यूसर अजय मुर्दिया और इंदिरा एंटरटेनमेंट है।

अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल की मूवी ‘दा ताज स्टोरी‘ भी 31 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में गरिमा अग्रवाल ने फेमस ऐक्टर परेश रावल के साथ किरदार निभाया है। जल्दी ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज इलाका 2 ओटीटी पर रिलीज होगी। गरिमा अग्रवाल ने सभी देश वासियों के साथ अपने शहर मेरठ के सभी नागरिकों को नवरात्रि की शुभ कामनाएं दी।

