– ढाई लाख बकाया हाउस टैक्स पर हुई कार्रवाई, चार घंटे बाद खुली सील
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मंगलवार को कनोहर लाल डिग्री कॉलेज को ढाई लाख रुपये हाउस टैक्स बकाया का भुगतान नहीं होने पर नगर निगम ने सील कर दिया। इस वजह से बुधवार सुबह होने वाली परीक्षा पर संकट देख सीसीएसयू के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा कॉलेज पहुंचे और प्रशासन से संपर्क साधा। निगम के कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार का कहना है कि प्राचार्य द्वारा, बकाया टैक्स का भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। चार घंटे बाद सील खोल दी है।
गौरतलब है कि कनोहर लाल डिग्री कॉलेज पर नगर निगम का साढ़े चार लाख रुपये हाउस टैक्स बकाया था। 23 जनवरी को जब नगर निगम की टीम कॉलेज को सील करने पहुंची तो प्रबंध तंत्र ने पहले शिक्षण संस्थान का हवाला देकर टैक्स देने से इनकार किया था। जब निगम की टीम सील लगाने पर आमादा हुई तो दो लाख रुपये का भुगतान कर दिया। भरोसा दिया गया कि शेष ढाई लाख रुपये तीन-चार दिन में अदा कर दिए जाएंगे।
प्राचार्य डॉ. अलका चौधरी ने बताया कि मंगलवार की परीक्षा खत्म होने के कुछ देर बाद टीम कॉलेज पहुंची। भुगतान नहीं हुआ तो कॉलेज का मुख्य दरवाजा सील कर दिया। न सिर्फ कॉलेज में विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं बल्कि पेपर भी सील हो गए। प्राचार्य ने तत्काल प्रबंधतंत्र को सूचना दी। बुधवार की परीक्षा के मद्देनजर सीसीएसयू के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा तत्काल कॉलेज पहुंचे।
उन्होंने जिला प्रशासन से संपर्क कर बुधवार को होने वाली परीक्षा के दृष्टिगत सील खुलवाने का अनुरोध किया। प्रशासन के हस्तक्षेप और प्राचार्य के बकाया टैक्स का जल्द भुगतान होने के भरोसे पर निगम ने करीब चार घंटे बाद शाम करीब छह बजे सील खोल दी।
वहीं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंघल का कहना है कि नगर निगम ने कॉलेज पर एकसाथ 10 साल का साढ़े चार लाख टैक्स लगा दिया। शिक्षण संस्थान पर निगम टैक्स नहीं लगा सकता, इसलिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 23 जनवरी को जब निगम की टीम कॉलेज सील करने आई। स्थिति देख दो लाख रुपये का भुगतान कर दिया क्योंकि कोर्ट से वापस ले लेते।
वहीं, नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य ने जल्द बकाया टैक्स जमा कराने का भरोसा दिया है, जिसके चलते सील खोल दी है।