अधिग्रहित मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए: विश्व हिंदू परिषद
- विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तर प्रदेश में जिन मंदिरों को सरकार ने अधिग्रहित किया हुआ है, उनको मुक्त किया जाए। ताकि उनके प्रसाद और अन्य कार्यों की पवित्रता बनी रह सके।
महानगर अध्यक्ष डा. अक्षय जैन और महानगर महामंत्री पवन कश्यप ने बताया कि तिरुपति बालाजी मंदिर में वितरित होने वाले महाप्रसाद की पवित्रता के संबंध में आस्थावान हिंदुओं की बहुत श्रद्धा होती है। दुर्भाग्य से इस महाप्रसाद को बनाने वाले घी में गाय व सूअर की चर्वी तथा मछली के तेल की मिलावट के अत्यंत दुखद और हृदय विदारक समाचार आ रहे हैं। पूरे देश का हिंदू समाज आक्रोशित है, और हिंदुओं का क्रोध अलग-अलग रूप में प्रकट हो रहा है। इस पवित्र तीर्थ का संचालन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड के द्वारा होता है।
तिरुपति बालाजी व अन्य स्थानों पर की जा रही अनियमितताओं के कारण अब हिंदू समाज का यह विश्वास हो गया है कि अपने मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराए बिना उनकी पवित्रता को पुनर्स्थापित नहीं किया जा सकता।
RELATED ARTICLES