Friday, July 4, 2025
HomeCRIME NEWS55.50 लाख के ऋण घोटाले का आरोपी गिरफ्तार

55.50 लाख के ऋण घोटाले का आरोपी गिरफ्तार

ईओडब्लू ने नोएडा निवासी सत्यदेव सिंह को पकड़ा


शारदा रिपोर्टर मेरठ। साढ़े पचपन लाख के लोन घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन मेरठ सेक्टर ने थाना विजय नगर गाजियाबाद में वांछित चल रहे अभियुक्त सत्यदेव सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी आकांक्षा अपार्टमेन्ट निवासी नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि श्री बालाजी हाईटेक कन्सट्रक्शन कम्पनी डी-3 विवेक बिहार नई दिल्ली के प्रबन्ध निदेशक सचिन दत्ता तथा सत्यदेव सिंह एवं ऋण गारंटर अभिषेक सिंह व अन्य
निदेशक राजेन्द्र दत्ता ने बैंक अधिकारी भगवान दत्त शर्मा व ऋण मैनेजर जय सिंह से मिलीभगत करके वादी हिमांशु सिंह के फ्लैट संख्या एफएच / बीजी-2, प्लाट संख्या-14, सेक्टर-2,एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलिज के पीछे एनएच-24 कासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उक्त फ्लैट को अभियुक्त सत्यदेव सिंह उपरोक्त के नाम पुन आवंटित कर पंजाब नेशनल बैंक, वसुन्धरा गाजियाबाद से 55,50,000 का ऋण प्राप्त कर धन हड़प लिया था। इस प्रकरण की विवेचना शासन लखनऊ के आदेशानुसार आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन मेरठ सेक्टर, मेरठ द्वारा की जा रही है।

इस संगठन द्वारा की जा रही विवेचना में थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद पर पंजीकृत नामजद अभियुक्त सत्यदेव सिंह उपरोक्त द्वारा हिमांशु सिंह के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलिज के रिपब्लिक गाजियाबाद को श्री बालाजी हाईटेक कन्सट्रक्शन कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर / डायरेक्टर एवं बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पुन: अपने नाम आवंटित कराकर पंजाब नेशनल बैंक, वसुन्धरा, गाजियाबाद से 55,50,000 रुपये का ऋण प्राप्त कर सह

अभियुक्तों के साथ मिलकर शासकीय धन की क्षति कारित की गयी है, जो उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी डाक्टर राजीव दीक्षित पुलिस अधीक्षक, ईओडब्लू, मेरठ सेक्टर एवं धर्मेश कुमार,पुलिस उपाधीक्षक,निरीक्षक मनोज कुमार बिरला,निरीक्षक अमरीश त्यागी, मुख्य आरक्षी अमित कुमार व मुख्य आरक्षी जावेद द्वारा की गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments