हाथरस। रास्ते में वेदई के बंबा के पास सादाबाद की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुमन की मौके पर मौत हो गई, बेटा घायल हो गया। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी से पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
आगरा-अलीगढ़ रोड पर एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से 14 फरवरी को बाइक सवार महिला की मौत हो गई। बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। खंदौली क्षेत्र के गांव मलूपुर निवासी निवासी लाखन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि 14 फरवरी को उसकी 40 वर्षीय पत्नी सुमन बेटे लवकेश के साथ बाइक पर अपने गांव इगलास जा रही थी। रास्ते में वेदई के बंबा के पास सादाबाद की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुमन की मौके पर मौत हो गई, बेटा घायल हो गया।