- सदर थाना क्षेत्र में कंपनी बाग के निकट पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कंपनी बाग के निकट पति के साथ बाइक पर जा रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। महिला के पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन, तब तक महिला का पति उसे एक निजी अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो गया था।
जानकारी के अनुसार, मिंनी नाम की महिला अपने पति के साथ बाइक पर सरधना की ओर से मेरठ आ रही थी। जब बाइक सदर बाजार थाना क्षेत्र के कंपनी बाग के निकट पहुंची तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से महिला गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद महिला के पति ने मामले की सूचना पुलिस को दी और महिला को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर ट्रक की तलाश कर रही है।