– फायरिंग का आरोप, पीछे लगी पंजाब पुलिस।
Punjab News: AAP विधायक MLA हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ पंजाब पुलिस ने करनाल पुलिस को कातिलाना हमला करने की शिकायत दी है। पठानमाजरा के खिलाफ हरियाणा में अटेम्प टू मर्डर का केस दर्ज हो सकता है। महिला से रेप के मामले में आरोपी पंजाब के आम आदमी पार्टी विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। आरोप है कि मंगलवार (2 सितंबर) को हिरासत के बाद लोकल थाने ले जाते वक्त पठानमाजरा और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग की।
घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. विधायक पर आरोप है कि उसने पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ाई और फरार हो गया. सूत्रों ने बताया कि वो और उसका समर्थक एक स्कार्पियो और एक फॉर्च्यूनर लेकर भागा. पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को पकड़ लिया. वहीं स्कॉर्पियो में सवार विधायक फरार है. पंजाब पुलिस की टीम पीछा कर रही है।
हरमीत सिंह पठानमाजरा पर क्या हैं आरोप?
पुलिस के मुताबिक 26 अगस्त को एक महिला ने पठानमाजरा के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट की कंप्लेंट की और सोमवार को पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया. इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे हरियाणा के करनाल से हिरासत में लिया. यहां लोकल थाने ले जाते पूरा ड्रामा हुआ. मौके पर बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस भी पहुंची।
पटियाला के सनौर से विधायक हरमीत पठानमाजरा पार्टी के खिलाफ बगावत पर उतर आए थे. दो दिनों से खुलेआम बयानबाजी कर रहे थे. AAP के नेतृत्व पर पंजाब को चलाने का आरोप लगा रहे थे।