– पीड़ित ने पुलिस पर लगाया पैसे लेकर दबंगों को बचाने का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खंडोली गांव में दो बुलेट सवार युवकों पर पांच से अधिक दबंगों ने बेरहमी से हमला कर दिया। 19 सेकंड के वायरल वीडियो में हमलावरों को लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से पीटते हुए देखा जा सकता है। एक युवक को सड़क पर पटककर चेहरे पर लातों से वार किया गया।
पीड़ितों के अनुसार तीन महीने पहले इलाके के कुछ लड़कों ने उनकी बहन के साथ बाजार में छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर पहले भी उनका झगड़ा हुआ था। गांव के बड़ों ने समझौता करा दिया था, लेकिन हमलावर रंजिश रखते रहे।
6 नवंबर को पीड़ित और उसका दोस्त काम पर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान 10-12 लड़कों ने उन्हें घेर लिया और चलती बाइक पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। मारपीट में शोएब के सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि उसका दोस्त तीन दिन तक बेहोश रहा। इसी दौरान उसकी तीन महीने की बच्ची की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई क्योंकि घर में उसे अस्पताल ले जाने वाला कोई नहीं था।
पीड़ित का कहना है कि हमलावर साजिद, माजिद, साहिल, माहिर और उनके साथियों ने रंजिश में हमला किया। शोएब का आरोप हैह्लहमने बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था, इसी बात का बदला लेने के लिए हमला कराया गया। कुछ पुलिस वाले पैसे लेकर बैठे हैं, हमारी शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए शोएब के साथी ने बताया कि मुझे लड़ाई के बारे में कुछ नहीं पता था। मैं सिर्फ काम पर जा रहा था। सड़क पर ही 10-12 लड़कों ने घेरकर मारा। तीन दिन तक बेहोश रहा, इसी दौरान मेरी 3 महीने की बेटी की मौत हो गई। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
पीड़ितों का आरोप है कि खड़ौली चौकी और थाना कंकरखेड़ा में शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी कार्यालय जाने पर भी जांच जारी है कहकर टाल दिया गया।