– कमिश्नरी कार्यालय के बाहर आवासीय क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रतिबंध की कर रहा था मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कमिश्नरी कार्यालय के बाहर एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने पेट्रोल की बोतल छीनकर उसकी जान बचाई। युवक आवासीय क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रतिबंध की मांग को लेकर अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगा रहा है।
मंगलवार को कमिश्नरी कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत पेट्रोल की बोतल छीन ली और युवक को काबू में कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, युवक की भतीजी की करीब एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के पीछे भारी वाहनों की आवाजाही को जिम्मेदार माना जा रहा है। तभी से युवक लगातार अपने क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा था। उसका आरोप है कि अधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
युवक ने नगर निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि अधिकारियों और व्यापारियों की मिलीभगत के कारण आवासीय कॉलोनियों में भारी वाहनों का आवागमन जारी है। इस वजह से हादसों का खतरा बना रहता है और स्थानीय लोग परेशान हैं। कई बार लिखित शिकायतें और धरना-प्रदर्शन करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
मंगलवार को इसी आक्रोश के चलते युवक पेट्रोल की बोतल लेकर कमिश्नरी पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए बोतल छीन ली और तत्काल उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
फिलहाल पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि युवक की समस्याओं और आरोपों की जांच की जाएगी। घटना के बाद कमिश्नरी कार्यालय के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
यह खबर भी पढ़िए-
Meerut News: कमिश्नरी पर एक युवक और एक महिला ने अपने ऊपर डाला तेल, आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप