युवक ने बाद में पत्नी को मैसेज कर खुद को मारी गोली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मृतक का मौत से पहले बनाया वीडियो सामने आने पर हड़कंप मच गया,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव अब्दुल्लापुर में एक युवक ने अपने भाइयों से जमीनी विवाद के चलते खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक ने पहले वीडियो बनाया उसने अपने भाइयों पर पुलिस से सेटिंग कर बार-बार परेशान करने के आरोप लगाए उसके बाद अपनी पत्नी और रिश्तेदारों को जमीन के हिस्से किस प्रकार करने हैं और किसको जमीन देनी है मैसेज लिखकर अपने चाचा के खाली मकान में जाकर खुद को गोली मारने के बाद मौत के घाट उतार दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार सुबह मृतक का मौत से पहले बनाया वीडियो सामने आने पर हड़कंप मचा हुआ है।
मृतक का मौत से पहले बनाया वीडियो सामने आने पर हड़कंप मच गया
अब्दुल्लापुर का रहने वाला 22 साल के आसिम अब्बासी प्रोपर्टी डीलर का काम करता था आसिम दो भाई आमिर व समद है। तीनों में मकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में तीनों भाइयों में चार दिन पहले मारपीट हो गई थी। मारपीट में मृतक आसिम पर गोली चलाने का आरोपी लगा था। पुलिस ने आसिम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दायर कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। तभी से वह पुलिस से छिपता हुआ फिर रहा था इसी के चलते टेंशन में आने के बाद शुक्रवार रात करीब 12 बजे उसने पत्नी दिलकशी से कुछ देर में आने की बात कही और घर से निकल गया। आसिम अपने चाचा फरजंद के खाली मकान में पहुंचा और तमंचे से खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर उसके परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और कोहराम मच गया। मृतक की कुछ करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी उसका एक 6 महीने का बेटा भी है। उसकी मौत के बाद अब मौत से पहले बनाया वीडियो प्रकाश में आया है जिसमें मृतक अपने भाइयों और थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा है। पुलिस ने फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जानकारी।