मेरठ। सीसीएस में 22 करोड़ की लागत से दो शैक्षिक और एक आवासीय बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है 15 जनवरी से तीनों बिल्डिगों का निर्माणकार्य आरंभ हो जाएगा।
गौरतलब है कि विवि में बी-फार्मा पाठ्यक्रम शुरू हो चुका है, जिसका संचालन फिलहाल सर छोटूराम इंजीनियरिंग संस्थान में किया जा रहा है। जल्द ही छह वर्षीय विवि फार्मा-डी पाठ्यक्रम भी शुरू होगा। इनके लिए एप्लाइड साइंस विभाग के नजदीक दो मंजिला फामेर्सी विभाग की बिल्डिंग बनेगी, जिसकी लागत करीब 12 करोड़ रुपये होगी। इसके साथ ही ललित कला विभाग का भी विस्तार किया जा रहा है क्योंकि विवि न सिर्फ यूजी बल्कि पीजी में भी कई पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा रोजगारपरक डिप्लोमा कोर्स भी शुरू होंगे। जिसको लेकर विवि ने नई दो मंजिला बिल्डिंग बनाने का फैसला लिया है। यह अलग से नहीं बल्कि वर्तमा विभाग को पीछे की तरफ खाली बड़ी जगह पर विस्तारित करके बनाया जाएगा। इसकी लागत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा हिंदी विभाग के पीछे खाली पड़ी जगह पर कर्मचारियों के लिए छह मंजिला 24 क्वार्टर बनाए जाएंगे। जिसकी लागत करीब नौ करोड़ रुपये बताई गई है।
विवि के अधिकारियों का कहना है कि इन कामों की टेंडर प्रक्रिया लगभग हो चुकी है और 15 जनवरी तक निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।