शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहसूमा थाना क्षेत्र में मेरठ-पौड़ी मार्ग पर रामराज चौकी के पास मंगलवार सुबह एक सीरे से भरा ट्रक रामराज चौकी के पास पलट गया। बिजनौर की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक तेज गति से चल रहा था। चौकी के पास पहुंचते ही चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और टैंकर पलट गया। पलटते ही टैंकर ट्रक की चेसिस से अलग हो गया और उसमें भरा शीरा सड़क पर बह गया। हादसे के बाद सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया गया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि चौकी के पास खड़े लोगों और राहगीरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



