– अजगैन थाना क्षेत्र में हुआ भीषण हादसा, आॅटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल, आॅटो के उड़े परखच्चे।
उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मकूर गांव के पास इंडियन पेट्रोल पंप के नजदीक एक तेज रफ्तार डंपर और आॅटो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आॅटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर तेज गति में था और अनियंत्रित होकर आॅटो से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आॅटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। आॅटो में सवार लोग वाहन में ही फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त आॅटो में फंसे शवों को बाहर निकलवाया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस उनके परिजनों को सूचना देने और पहचान कराने के प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना मानी जा रही है।

