- चिकित्सक दे रहे बचने की सलाह, सांस फूलने, खांसी और दमा के दौरे वाले मरीज तेजी से बढ़ रहे।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सर्दी की शुरूआत के साथ शहर की हवा में एक नया खतरा जन्म ले चुका है। प्रदूषण और नमी मिलकर लोगों को ह्यूमिड स्मॉग सिंड्रोम का शिकार बना रहे हैं। पल्मोनरी एक्सपर्ट्स का कहना है कि, ये हवा में छिपा ऐसा खतरा है, जो आंखों से दिखता नहीं, पर सीधे फेफड़ों की नलियों में जाकर उन्हें ब्लॉक कर दे रहा है। इस कारण से सांस फूलने, खांसी और दमा के दौरे वाले मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते एक हफ्ते में सांस के मरीजों में 30 प्रतिशत तक का इजाफा देखा गया है। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की भी यही स्थिति है।




