नोएडा। सेक्टर-37 स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। यहां चलते-चलते एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब कार सेक्टर-37 की ओर से आ रही थी और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी।
कार के बोनट से पहले हल्का-हल्का धुआं निकलने लगा। शुरूआत में ड्राइवर को लगा कि शायद इंजन गर्म हो गया है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में धुएं की मात्रा बढ़ने लगी और बोनट से लपटें उठने लगीं। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया और दरवाजा खोलकर बाहर कूद गया।
देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ लिया। पहले बोनट में लगी आग कुछ ही पलों में टायर तक पहुंच गई। हवा के कारण लपटें तेजी से फैलने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर ड्राइवर ने देर की होती तो आग पूरी कार को अपनी चपेट में ले लेती और शायद वह बाहर नहीं निकल पाता।
इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने दूरी बना ली। लोग अपने-अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे, लेकिन कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को फोन किया।
सूचना मिलते ही पास के दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने पहले कार के आसपास बैरिकेड लगाकर लोगों और अन्य वाहनों को सुरक्षित दूरी पर कर दिया। इसके बाद पानी की तेज बौछार और फोम का इस्तेमाल कर करीब 20 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
पुलिस ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया। ट्रैफिक को दूसरे रास्ते से डायवर्ट कर दिया गया ताकि दमकल और रेस्क्यू टीम को काम करने में परेशानी न हो।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शुरूआती जांच में पता चला है कि कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। इलेक्ट्रिक वायरिंग में खराबी के कारण बोनट में स्पार्क हुआ और लपटें उठने लगीं। चूंकि यह घटना चलते वाहन में हुई, इसलिए आग तेजी से फैली।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी में आग बुझाने वाले छोटे यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) रखना जरूरी है। कई बार शुरूआती चिंगारी को तुरंत काबू में किया जा सकता है, जिससे बड़ा हादसा टल सकता है।
इस हादसे में सबसे राहत की बात यह रही कि ड्राइवर सही समय पर कार से बाहर निकल आया और कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की वजह से कार का आगे का हिस्सा और इंजन पूरी तरह जलकर खराब हो गया है।
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है और वाहन मालिक को गाड़ी को क्रेन से हटाने की सलाह दी है। फिलहाल, इलाके में यातायात सामान्य हो गया है और घटना के बाद से मेट्रो स्टेशन के पास अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।