Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ में कबाड़ के गोदाम में अचानक लगी भयंकर आग, लाखों का माल जलकर राख

मेरठ में कबाड़ के गोदाम में अचानक लगी भयंकर आग, लाखों का माल जलकर राख

0
मेरठ में कबाड़ के गोदाम में अचानक लगी भयंकर आग, लाखों का माल जलकर राख
  • ब्रह्मपुरी क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में कबाड़ के गोदाम में अचानक लगी भयंकर आग,
  • लाखों का हुआ नुकसान।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में मौजूद एक कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार को दिन निकलते ही अचानक भयंकर आग लग गई। जहां आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता देख गोदाम मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गोदाम मालिक मौके पर पहुंचा और आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्रेंड्स कॉलोनी में दीनू का कबाड़ का गोदाम है, शुक्रवार की सुबह दीनू के कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई। गोदाम से धुआं उठता देख कर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दीनू को दी। जानकारी मिलते ही दीनू मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था।

आग से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है। दीनू के गोदाम में बीते कुछ दिन पहले भी आग लग गई थी तब भी उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। फिलहाल गोदाम मालिक दीनू ने शरारती तत्वों पर गोदाम में आग लगाने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here