Monday, April 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभूत आने का माहौल बनाते हुए किया जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा, और...

भूत आने का माहौल बनाते हुए किया जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा, और फिर जो हुआ…

– पुलिस के पहुंचने पर भी नहीं माने महिला सहित परिवार के सदस्य।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। परतापुर क्षेत्र में रिठाने के एक परिवार ने शुक्रवार से ही उनके ऊपर भूत आने का स्वांग रचते हुए हाईवोल्टेज ड्रामा किया हुआ है। शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर छोड़ दिया, लेकिन शनिवार सुबह उन्होंने फिर से दिल्ली रोड पर जमकर न केवल हंगामा किया, बल्कि आने-जाने वालों पर गंदा पानी और पत्थर भी फैंके।

शनिवार की सुबह-सुबह एक परिवार ने दिल्ली रोड पर उतरकर भूत आने जैसा माहौल बनाते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा किया। परिवार का एक युवक आने-जाने वाले लोगों पर पत्थर फेंकने लगा। वहीं परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष सड़क किनारे यूं बैठे थे जैसे किसी और ही दुनिया में खोए हों। एक अन्य सदस्य सड़क पर जमा पानी अंजुली में लेकर उन पर फेंकने लगा।

इस परिवार के कुल 5 सदस्यों ने सड़क पर ऐसा माहौल पैदा कर दिया कि उन्हें देखने के लिए ट्रैफिक रुक गया। वहां भीड़ जमा होकर उन्हें निहारने लगी। कुछ लोगों ने परिवार के सदस्यों को समझाने की कोशिश की तो शर्ट उतारकर सबको गाली दे रहा युवक पत्थर चलाने लगा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

लेकिन पुलिस को देखकर भी इस परिवार के सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा। अंत में वहां जमा भीड़ में से कुछ लोगों ने परिवार उग्र सदस्यों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें (हंगामा करने वालों को) हिरासत में ले लिया।

रिठानी गांव के रहने वाले सतीश पुत्र किशोरी के परिवार के पांच सदस्यों पर शुक्रवार दोपहर से आए भूत ने देखते ही देखते पूरे परिवार को अपने आवेश में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई। पांच घंटे पुलिस हिरासत में रहे किशोरी के परिजनों को पुलिस ने डरा धमकाकर छोड़ दिया।

शनिवार सुबह 6 बजे किशोरी का परिवार रिठानी से चलकर परतापुर तिराहे पहुंच गए। एकाएक किशोरी के परिवार पर भूतों का तांडव इस कदर मचा कि परिवार के सभी सदस्यों ने आने-जाने वाले वाहनों पर हमला कर दिया। इसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना पर पहुंची परतापुर पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, तो भूतों का तांडव इस कदर जारी रहा कि पुलिस
को भी अपने हाथ पीछे खींचने पड़े।

इसके बाद लोगों ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने पुलिस के डंडे से किशोरी के परिजनों पर आए भूतों को उतार दिया। सभी को पकड़कर घाट चौकी में बंद कर दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments