Home CRIME NEWS MEERUT NEWS: मुनाफे का दिया लालच, रूपये किए इकट्ठे और फिर कर...

MEERUT NEWS: मुनाफे का दिया लालच, रूपये किए इकट्ठे और फिर कर दिया ऐसा काम, उड़ गये लोगों के होश…

मेरठ में एक किराना व्यापारी लोगों से लाटरी के नाम पर 80 लाख रूपए ऐंठकर फरार हो गया।

0

मेरठ– लाटरी के नाम पर लोगों से पैैसे इकटठे कर भाग जाने का मामला सामने आया है। लिसाड़ी गेट थाना स्थित तारापुरी में एक किराना व्यापारी ने लोगों को लाटरी के नाम पर मुनाफे का लालच दिया और फिर लाखों रूपये इकट्ठे करके फरार हो गया। आरोपी अपना मकान भी किसी और को बेच दिया।

तारापुरी कॉलोनी निवासी झांसे में आये सभी लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में ही रहने वाला एक किराना व्यापारी लोगों से लाटरी के नाम पर पैसे लेता था और मुनाफे का झांसा देकर कमैटी के नाम पर पैसे इकट्ठा करता था। कुछ लोगों की कमैटी पूरी हो गयी थी उन सभी के पैसे आने थे। आरोपी ने 1 तारीख को पैसे देने का वादा किया था। लेकिन 30 तारीख की सुबह आरोपी अपने परिवार सहित ताला लगाकर घर से फरार हो गया।

पीड़त ने बताया कि 50 लोगों की लाटरी थी। जिससे सभी लोगों के मिलाकर लगभग 80 लाख रूपए से ज्यादा का हिसाब है। पिछले महीने आरोपी के पिता नें लोगों के पैसे देने को लेकर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पीड़ित ने बताया कि जब सुबह को उसके घर पर जाकर देखा तो घर का ताला लगा हुआ मिला। लोगों को देखकर पास से लाल मोहम्मद नाम का व्यक्ति निकलकर आया उसने बताया कि यह मकान उसने खरीद लिया है। पीड़ित का आरोप है कि वह व्यक्ति पहले से ही आरोपी से मिला हुआ है। इसे आरोपी के बारे में सब मालूम है।

फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ कर तलाशी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here