– उमड़ा जनसैलाब।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। फलावदा में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर में सुसज्जित झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने उत्सव का माहौल बना दिया। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम और नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सैनी ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस दौरान पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि किसी एक समाज के नहीं, बल्कि संपूर्ण मानव समाज के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने रामायण को पढ़ने और समझने से प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने की बात कही। सोम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित कर इस समाज को सम्मान दिया है, जो राष्ट्र निर्माण में हर वर्ग के योगदान को दर्शाता है।
शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि, श्रीराम-सीता-लक्ष्मण, भगवान गणेश, हनुमान, राधा-कृष्ण, दुर्गा माता, शिव-पार्वती, भारत माता और अघोरी माता सहित कई आकर्षक झांकियां शामिल थीं, जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर श्रद्धालु भावभक्ति में झूमते नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सागर, विकास, बृजपाल, भाजपा नेता विवेक कुमार सैनी, व्यापारी नेता अजय शर्मा, अनुज सैनी, डॉ. प्रमोद कुमार, सभासद रविंद्र सैनी, राकेश लोहरे, मुनेश कुमार, विकास पाल बजरंगी सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।