spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSएकतरफा प्रेम में युवती की गोली मारकर हत्या, दो दिन बाद आनी...

एकतरफा प्रेम में युवती की गोली मारकर हत्या, दो दिन बाद आनी थी बरात, जांच शुरू

-

– सीने से सटाकर मारी गोली।


हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एकतरफा प्रेम में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती की दो दिन बाद शादी होनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एकतरफा प्रेम मे दिवाने युवक ने युवती को गोलीमार कर हत्या कर दी। इस घटना से गांव मे सनसनी मच गई। युवती की गुरुवार को शादी होनी थी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबटमऊ के मजरा नईबस्ती, जरेरा निवासी नौरंग की पुत्री संगीता (24) सोमवार की रात को मां लक्ष्मी, छोटी बहन साधना के साथ छत पर सो रही थी। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य घर के अलग-अलग कमरे मे सो रहे थे।

सुबह करीब तीन बजे शहर कोतवाली कन्नौज के गांव बद्दापुरवा निवासी प्रेमचंद्र अपने चाचा के बेटे साथ छत पर पीछे की दीवार के सहारे चढ़ गए। मृतका की मां ने बताया कि आरोपी संगीता को छत से खींचकर ले जाने की कोशिश कर ने लगे। इस पर बेटी ने शोर मचाया, तो उनकी आंख खुल गई।
उनके उठने पर आरोपी के चाचा के लड़के ने पकड़ कर गर्दन दबाने लगा। इसी बीच आरोपी प्रेम चंद्र सगीता को खींचकर जीने में ले जाकर सीने मे सटाकर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी दरवाजे के रास्ते भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक युवती की मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतका डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह चार बहन दो भाई मे तीसरे नंबर की थी। मृतका के पिता ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। घटना की सूचना पर थानाअध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा, सीओ बिलग्राम रबि प्रकाश ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts