spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकूच बिहार ट्राफी: मेरठ पहुंची उत्तर प्रदेश की टीम, आज करेगी अभ्यास

कूच बिहार ट्राफी: मेरठ पहुंची उत्तर प्रदेश की टीम, आज करेगी अभ्यास

-

  •  भामाशाह पार्क मैं एक से चार दिसंबर तक यूपी और दिल्ली के बीच होगा मैच

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। घरेलू क्रिकेट श्रृंखला में कूच बिहार ट्राफी का अगला मैच उत्तर प्रदेश और दिल्ली टीम के बीच एक से चार दिसंबर तक मेरठ में भामाशाह पार्क में होगा। उत्तर प्रदेश की टीम मंगलवार दोपहर को मेरठ पहुंची। बुधवार को टीम भामाशाह पार्क में अभ्यास करेगी। वहीं दिल्ली की टीम भी बुधवार को मेरठ पहुंच सकती है। गुरुवार दोपहर तक दोनों टीमें अभ्यास करेंगी। यह दोनों ही टीमों का तीसरा मैच है। उत्तर प्रदेश की टीम एक मैच जीती है जबकि दूसरा मैच ड्रा रहा। वहीं दिल्ली की टीम एक मैच जीती और दूसरे में हारी है।

इस सीजन की कूच बिहार ट्राफी में उत्तर प्रदेश टीम का पहला मैच मेरठ में ही 17 नवंबर से हिमाचल प्रदेश के साथ था। पहले खेलते हुए हिमाचल की टीम ने पहली पारी में 136 और दूसरी पारी में 324 रन बनाए। उप्र ने पहली पारी में 288 और दूसरी पारी में चार विकेट पर 176 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज की। उप्र का दूसरा मैच 24 नवंबर से जम्मू-कश्मीर के साथ जम्मू में हुआ। यह मैच ड्रा रहा और जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी की बढ़त ली। पहली पारी में उत्तर प्रदेश के 324 रनों के जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 427 रन बनाए। दूसरी पारी में निर्धारित समय तक बल्लेबाजी करते हुए उप्र टीम ने छह विकेट पर 336 रन बनाए और मैच ड्रा हो गया।

दूसरी ओर दिल्ली की टीम का पहला मैच 17 नवंबर से दिल्ली में ही कर्नाटक के साथ हुआ। कर्नाटक ने यह मैच एक पारी और 23 रन से जीता। कर्नाटक ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 203 रन पर आल आउट दिया। कनार्टक ने पहली पारी में 344 रन बनाने के बाद दिल्ली की टीम को दूसरी पारी में 118 रन पर ही आउट कर दिया। पिछले दो मैचों के परिणाम के बाद अंकों की दौड़ में उप्र टीम आगे है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts