शारदा न्यूज, संवाददाता |
मेरठ। कालेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र लामबंद हो गए हैं। सीसीएस के छात्रों ने चुनाव की मांग को लेकर कुलपति आफिस के बाहर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है जबकि अधिकारी छात्रों को समझाने मौके पर पहुंचे।
देव नागरी पीजी कालेज के छात्र हैप्पी चपराणा के नेतृत्व में छात्र सीसीएस परिसर में कुलपति आफिस पर पहुंचे। यहां उन्होंने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद छात्र बेमियादी धरने पर बैठ गए। छात्रों की मांग है कि वह छात्र संघ चुनावों की मांग को लेकर वह तीन बार कुलपति को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन उनको अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। अब कुलपति को आखिरी बार जब ज्ञापन दिया गया है जिसपर जल्दी ही निर्णय लिया जाना चाहिए। वीसी से पिछले 15 दिन में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तीन बार वार्ता भी हो चुकी है। बावजूद इसके चुनाव प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी इसी के विरोध में छात्र धरने पर बैठ गए, देर रात तक धरने पर डटे रहे। इस दौरान सीसीएस प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी दुष्यंत चौहान ने छात्रों को समाझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं।
छात्रों का कहना है कि प्रशासन पुलिस के बल पर धरना समाप्त करने का प्रयास कर रहा है। धरना देने वालों में सुमित चपराणा, अवनीश ठाकुर, अभि भाटी, नौशाद मुखिया, अमित प्रधान, फैजल प्रधान व शोएब आदि शामिल रहे।