राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रेल मंत्री को पत्र भेजा।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर मेरठ सिटी स्टेशन और कैंट स्टेशन के बीच चार रेलवे फाटकों पर जमीन से संबंधित मामले का निरस्तारण कराने की मांग की है, ताकि इन पर ओवरब्रिज या अंडरपास बन सके।
भाजपा सांसद डॉ. वाजपेयी ने रेल मंत्री को भेजे पत्र में अवगत कराया कि मेरठ सिटी स्टेशन के लेकर कैंट स्टेशन के बीच रेल लाइन सेना की जमीन में स्थित है। इन दोनों स्टेशनों के बीच चार रेलवे फाटक पड़ते है। हाल में ही कासमपुर रेलवे फाटक पर हादसे में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई थी। भविष्य में ऐसा हादसा न हो, इसलिए इन रेलवे फाटकों पर ओवर ब्रिज और अंडरपास बनने जरूरी है। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि मेरठ सिटी स्टेशन से मेरठ कैंट रेलवे स्टेशान त पड़ने वाले चार फाटक संख्या 27, 28, 29 और 29 ए है। इसकी व्यवस्था में रक्षा मंत्रालय की भूमि कहीं ना कहीं संपर्क में आ रही है। वैसे भी वर्ष 2017 से इसके लिए लिखा पढ़ी चल रही है। रक्षा मांचालय द्वारा इसका मूल्य मांगने के कारण इस प्रकरण का अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है।
इस संबंध में उन्होंने रक्षा मंत्री को भी पत्र भेजे। रक्षा विभाग के वर्ष 2016 की नियमावली के अनुसार जहाँ पालिका हक रक्षा मंत्रालय के पास हो और जन उपयोगी और सुविधा देने का काम हो, उसमें लाइसेंस फीस देने का प्रावधान है। सांसद ने रेल मंत्री से बार निरीक्षण करने का ताकि समस्या का निदान हो सके।