- मेले में अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल रहेगा तैनात।
शारदा न्यूज़, मवाना। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर गंगा घाट पर लगने वाले गंगा मेले की तैयारियों का जायजा लेने के बाद एडीजी राजीव सब्बरवाल ने एसपी देहात कमलेश बहादुर एवं सीओ आशीष शर्मा से मेले में पुलिस व्यवस्था का प्लान चार्ट चैक किया।
इससे पहले गुरुवार को हुए मेले के उद्घाटन में पहुंचे डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए जाने का जायजा लिया। एडीजी राजीव सब्बरवाल ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं पूरी तरह से अराजक तत्वों को चिह्नित किये जाने के आदेश दिए हैं। कहा कि गंगा मेला में किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। गंगा मेले में पीएसी, क्यूआरटी के साथ गोताखोर के साथ एनडीआरएफ की टीम को मौके पर लगाया गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने को सिविल फोर्स भी तैनात की गई है। एडीजी राजीव सब्बरवाल ने मेला सम्पन्न तक एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा आदि के साथ अन्य थानों का फोर्स मौके पर मुस्तैद रखने के आदेश जारी किए हैं। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष जिला पंचायत द्वारा मेले का आयोजन विधिवत किया जाता है। अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुये एडीजी राजीव सब्बरवाल ने निर्देशित किया कि मेला स्थल की समुचित साफ-सफाई, कचरा निस्तारण हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओ के लिए स्नान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये जायें। इस मौके मेला स्थल पर गोताखोर, स्ट्रीमर बोट, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओ को पूर्ण करने के आदेश दिए।
बता दें कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर गंगा घाट पर प्रतिवर्ष लगने वाले गंगा मेले का उद्घाटन गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवान आदि मौजूद रहे।