Home Education News शिक्षकों को डायरी में रखना होगा शिक्षण कार्य का ब्योरा

शिक्षकों को डायरी में रखना होगा शिक्षण कार्य का ब्योरा

0

मेरठ। प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में शिक्षक डायरी समेत कुल 13 पंजिकाओं का रख-रखाव अनिवार्य कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान इन सभी पंजिकाओं को अवलोकन निरीक्षणकर्ता द्वारा किया जाएगा। इनमें से एक भी पंजिका न होने पर सीधे प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

शिक्षक डायरी के अलावा शेष सभी पंजिकाएं प्रधानाध्यापक के पास सुरक्षित रखी जाएंगी। बीएसए आशा चौधरी ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निदेर्शानुसार शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवधि एवं कार्यों के साथ-साथ विद्यालय स्तर पर इन 13 पंजिकाओं को रखा जाना अनिवार्य किया गया है। इन पंजिकाओं के नियमित रख-रखाव से विद्यालय के संचालन और गतिविधियों के क्रियान्वयन में सुधार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here