हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा मैया को नमन

Share post:

Date:

  •  जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, एसएसपी ने किया मखदूमपुर मेले का फीता काटकर शुभारंभ।

शारदा न्यूज़, मेरठ। मखदूमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का शुभारंभ बृहस्पतिवार को जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल आदि ने संयुक्त रूप रिबन काटकर किया। इसके बाद सभी ने गंगा घाट पर जाकर मां गंगा की पूजा अर्चना की।

 

 

 

मां गंगा में जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गंगा में दुग्धाभिषेक कर गंगा मैया को नमन किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सजवाण ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी श्रद्धालु बैरीकेडिंग से आगे बढ़कर गंगा स्नान न करें। मेले में पहले दिन श्रद्धालुओं का रैला भी पहुंचना शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक पहुंचाने के लिए और किसी भी जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगाई गई हैं।

 

 

जिला पंचायत द्वारा सड़कों को दुरुस दुरुस्त करने के लिए लाखों रुपए संबंधित ठेकेदार को दिए गए हैं। इसके बावजूद मेला स्थल पर जाने वाली सड़कों की हालत दयनीय है। यहां पर श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को ले जाने के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में पानी का छिड़काव की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे धूल से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उद्घाटन समारोह में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सस्ता घर खरीदने का मौका, मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट

आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन...

मेरठ: नगर निगम संपत्ति अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही...

वीआईपी वार्ड तक सिमटा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान !

नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के...