Saturday, August 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutCCSU मे इंडिया लगे साइन बोर्ड को तोड़कर लिखा गया जाट, छात्रों...

CCSU मे इंडिया लगे साइन बोर्ड को तोड़कर लिखा गया जाट, छात्रों ने किया जमकर हंगामा


शारदा न्यूज, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के बाहर लगे शिलापट पर इंडिया लिखे साइन बोर्ड को तोड़ कर जाट किसी असामाजिक तत्व ने लिख दिया। बात का पता सुबह के समय चला जब छात्रों ने देखा तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की मौके पर पहुंचा ।लिखे गए शब्द को हटाया गया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के बाहर एक साइन बोर्ड लगा है जिस पर इंडिया लिखा हुआ था बीती रात कुछ है सामाजिक तत्वों ने उसे हटा कर जाट लिख दिया।सुबह के समय जब लोगों की नजर बोर्ड पर पड़ी तो वह देखकर चौक गए। थोड़ी देर बाद ही काफी संख्या में छात्र एकत्र हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामा की जानकारी मिलते ही कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रा को समझने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि ऐसे ऐसे सामाजिक तत्व की तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जिसने भी यह हरकत की है उसकी तलाश की जा रही है। इस घटना से छात्रों में रोष पनपा हुआ है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments