spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeHealth newsस्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

-


शारदा न्यूज, मेरठ। मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग ने पुरुष नसबंदी पखवाड़े की शुरुआत की। यह पखवाड़ा 21 से 4 दिसम्बर 2023 तक मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन पर परामर्श प्रदान किया जाएगा तथा इच्छुक लाभार्थियों को उनकी पसंद का गर्भ निरोधक साधन अपनाने को लेकर भी सहयोग किया जाएगा।
पखवाड़ा मुख्यतः परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने को लेकर चलाया जाता है।

पखवाड़े के उपलक्ष्य में मंगलवार को मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक की गई। बैठक में बीपीएम, बीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीओसी व स्टाफ नर्स ने हिस्सा लिया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, जिला समुदाय प्रोसेस प्रबंधक एनएचएम, जिला परिवार नियोजन प्रबंधक एनएचएम एवं वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ UPTSU भी शामिल हुए।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को क्षेत्र में पुरुष नसबंदी के प्रति लाभार्थियों को जागरूक करने एवं इच्छुक लाभार्थियों को पुरुष नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। पुरुष नसबंदी पखवाड़े को सफल बनाने को लेकर जनपद के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार हेतु सारथी वाहन चलाया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्र में आशा एरिया में सास बहू बेटा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

पुरुष नसबंदी पखवाड़े के साथ ही खुशहाल परिवार दिवस का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जनपद के 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सरूरपुर व भूडबराल में नसबंदी सेवा दिवस का भी आयोजन किया गया। इस दौरान 22 लाभार्थी महिला नसबंदी की सेवा से लाभान्वित हुई।

मंगलवार को महिला नसबंदी- 22
अंतरा लाभार्थी- 83
आईयूसीडी लाभार्थी – 112 रही।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts