शारदा न्यूज़, मेरठ। दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार को शुरू हुए 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मेरठ के उत्पादों को खूब पसंद किया गया। एक जिला एक उत्पाद के माध्यम से उद्यम शुरू करने वाले मोहम्मद इरशाद के मैजिक क्राफ्ट स्टाल पर खिलौनों के साथ रोटी बनाने के उपकरण की पहले दिन से ही मेले में मांग रही।
मेले में मेरठ के कपिल गुप्ता मैसर्स स्कंद क्रिएशंस, पुनीत वर्धन गुप्ता ओम ओजस आर्गेनिंग फारमिंग, मोहम्मद इरशाद मैजिक क्राफ्ट, शादाब हैंडीक्राफ्ट ने स्टाल लगाए हैं। मेले का शुभारंभ अवसर पर मेले में शामिल हुए लोग स्टाल पर पहुंचे और उत्पादों की जानकारी लेने के साथ खरीदारी भी की।
मोहम्मद इरशाद ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत उद्यम शुरू किया है। खिलौने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। रोटी बनाने का उपकरण भी आकर्षण का केंद्र है।
मैसर्स स्कंद क्रिएशंस के प्रबंधक कपिल गुप्ता ने बताया कि पहला दिन होने और त्योहार होने के कारण अभी मेले में आने वाले लोगों की संख्या कम है। आगामी दिनों में मेले में मेरठ के उत्पादों की धूम रहेगी।