मेरठ। पूर्वा इलाहीबख्श व हरिनगर में दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत पर मंगलवार को जलकल अनुभाग की टीम दोनों मोहल्लों में पहुंची। टीम ने दूषित जलापूर्ति की शिकायत की पड़ताल की।
अवर अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि दोनों ही मोहल्लों में कहीं पाइप लाइन में लीकेज की समस्या है। लीकेज के कारण गंदा पानी जलापूर्ति के दौरान मिल रहा है। इसे चेक कराया जा रहा है। बुधवार को भी टीम जाएगी। यहां इंदिरा नगर स्थित नलकूप से सीधे जलापूर्ति की जाती है।