सरधना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरधना के परिसर में खड़ीं दो एंबुलेंस में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसमें दोनों एंबुलेंस पूरी तरह जल गईं। बताया जा रहा है कि दोनों एंबुलेंस पांच साल से खराब हालत में थीं। मरीजों को इनकी सेवा नहीं मिल पा रही थीं।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, आग बुझने पर सीएचसी के स्टाफ और यहां पहुंचे मरीजों ने राहत की सांस ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना के परिसर में पीछे की ओर स्टॉफ के आवास हैं। यहीं पर खाली पड़ी जगह में पिछले पांच साल से दो खराब एंबुलेंस खड़ी थीं। मंगलवार देर शाम करीब साढे सात बजे अचानक दोनों एंबुलेंस में आग लग गई। इससे भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर यहां मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया।
पुलिस के साथ ही चेयरपर्सन के पुत्र शाहवेज अंसारी मौके पर पहुंचे। बाद में दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों एंबुलेंस जल चुकी थीं। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया था। आशंका जताई जा रही है कि पटाखे की चिंगारी से यहां यह हादसा हुआ। अभी जांच की जा रही है।