- महावीर त्यागी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए दो मैच।
शारदा न्यूज, मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे सोमवार को दो मैच खेले गये।
पहले मैच मे टॉस सिंचाई विभाग ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 17.2 ओवरों मे 101 रन ही बना सकी। इनमें सचिन ने 25 व दीपक ने 21 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में सचिन शर्मा व पंकज त्यागी को 3-3 व धर्मेन्द्र को 2 विकेट हासिल हुए। जवाब में यूपी पुलिस की टीम ने 13.5 ओवरों मे 6 विकेट 106 रन बनाकर मैच जीत लिया। इनमें संजीव ने 42 व मनीष ने 21 रनों का योगदान दिया। बॉलिंग में सचिन को 3 व महेश को 2 विकेट हासिल हुए। मैच के मैन ऑफ दा मैच पंकज रहे।
दूसरे मैच मे टॉस स्पोर्ट्स एक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 9 विकेट पर 161 रन बनाये। इनमें लोकेश यादव ने 33, शोभित त्यागी ने 32 व रोहित ने 29 रन बनाये। बॉलिंग में आशीष व दीपक तोमर को 3-3 व अतीक उर रहमान ने 2 विकेट झटके। जवाब में रॉयल किंग शास्त्रीनगर की पूरी टीम 19.4 ओवरों मे 132 रनों पर सिमट गयी।
इनमें अंकुर ने 41, कुलदीप ने 23 व मनेन्द्र ने 17 रनों का योगदान दिया। बॉलिंग में शोभित त्यागी ने 4 व बिन्नी सिवाच ने 3, विकेट हासिल किए। अंत में मुख्य अतिथि उमर ने मैन ऑफ फ दा मैच के लिए शोभित त्यागी, बेस्ट फिल्डर लोकेश यादव व बेस्ट गेंदबाज वरुण को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया 15 नवम्बर को अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट का अंतिम लीग मैच खेला जायेगा।