गढ़ रोड स्थित चिकित्सा के क्लीनिक में लूट के आरोपी ने अधिवक्ताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर किया सरेंडर।
शारदा न्यूज़, मेरठ। गढ़ रोड स्थित चिकित्सा के क्लीनिक में लूट के आरोपी ने अधिवक्ताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर किया।
दरअसल मेरठ गत दिनों गढ़रोड पर मनोचिकित्सा के क्लीनिक में हुई लूट के आरोपी को अधिवक्ता सिलेंडर करने के लिए एसएससी ऑफिस पहुंचे। एसएसपी ऑफिस पर पत्रकारों से बात करते हुए आरोपी ने अपनी सफाई दी और बताया कि डॉक्टर के क्लिनिक में उसके साथ लोड करने वाले साथियों ने उसे गुमराह किया गया था। आरोपी ने बताया कि वह लुटेरा नहीं है उसका पुराना इतिहास साफ सुथरा है उसके खिलाफ किसी भी थाने में किसी प्रकार का मुकदमा कायम नहीं है। डॉक्टर के क्लीनिक में लोड करने वाला आरोपी पत्रकारों से बात ही कर रहा था कि तभी क्राइम ब्रांच की टीम एसएसपी ऑफिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़रोड पर मनोचिकित्सक विकुल त्यागी के क्लीनिक में गत दिनों तीन बदमाशों ने घुसकर क्लीनिक में मौजूद स्टाफ को गन पॉइंट पर लेकर 26 हजार रुपए की लूट कर ली थी। सूचना पाकर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंची और लूट के एक आरोपी नागेंद्र वर्मा पुत्र वीरेंद्र वर्मा निवासी सरधना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वहीं शुक्रवार को एक आरोपी अपने अधिवक्ता समूह के साथ एसएसपी कार्यालय पर सरेंडर करने पहुंचा। पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने दूसरे आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी आरोपी से पूछताछ की बात कही जा रही है।