शारदा न्यूज़, मेरठ। अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक आरोपी को एटीएस ने परिक्षितगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगो को मिडिल ईस्ट बात करा कर लाखों कमा रहा था।
एटीएस यूपी को लगातार शिकायत मिल रही थी, कि मेरठ में कहीं इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास किया जा रहा है। स्पेशली मिडिल ईस्ट, विदेशों से आने वाले इंटरनेशनल कॉल्स को किसी अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए लोकल कॉल में चेंज किया जाता है।इसके बाद सीक्रेट इंफारमेंशन को लीक किया जा रहा है। जो देश की सुरक्षा से बढ़ा खिलवाड़ हो रहा है।
एटीएस लगातार इस सिंडिकेट को खोज रही थी। मेरठ एसटीएफ फील्ड यूनिट ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की हेल्प से परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र से एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को चिन्हीकरण कर कार्यवाही की है। एक आरोपी अरेस्ट किया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम नूर मोहम्मद उर्फ साकिब है। बृहस्पतिवार रात एटीएस ने इसे उठाया है। नूर साकिब अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था। इसके पास एटीएस को 3 एक्टिव सिमबॉक्स, 340 प्री एक्टिवेटेड सिमकार्ड, मॉडम, राउटर, उपकरण, लैपटॉप, 6 मोबाइल, डॉट फोन और तमाम चीजें मिली हैं।
पूछताछ में नूरसाकिब ने बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए किसी नेडी नामक आदमी से हुई थी । नेडी दुबई का रहने वाला है। ऑनलाइन ही दोनों में बातें होने लगी थी।