- सुशीला देवी बालिका इंटर कॉलेज का स्वर्ण जयंती वर्ष धूमधाम से मनाया गया
शारदा न्यूज, मेरठ। परतापुर स्थित सुशीला देवी वनस्थली बालिका इंटर कॉलेज में स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष मेंं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मेरठ मण्डल डा. ओमकार शुक्ल कार्यक्रम में शामिल हुए।
बुधवार को परतापुर स्थित सुशीला देवी बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले कॉलेज की छात्राओं ने मुख्य अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद सरस्वती वन्दना, ग्रुप एक्सरसाइज व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। कॉलेज की संस्थापक प्रधानाचार्य प्रेमलता ने विद्यालय की स्थापना की संघर्षरत स्मृतियों को ताजा किया। जबकि प्रिंसिपल डा. दिपाली ने विद्यालय की प्रगति को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान सेठ हकीमराम प्रसाद द्वारा विद्यालय के लिए 1973 में दान दी गई जमीन को लेकर भी चर्चा हुई जिसके जरिए छात्राओं के लिए शिक्षा के लक्ष्य को पूरा करने का सपना देखा था जो आज साकार होता नजर आ रहा है।