करतूत: जमीन पर मकान नहीं बैंक ने कर दिया लोन

Share post:

Date:

  • पीड़ित की शिकायत पर बैंक अधिकारियों समेत दस पर मुकदमा दर्ज।

शारदा न्यूज, मेरठ। क्या आप अंदाजा लगा सकते है कि जो प्रापर्टी जमीन पर है ही नहीं उसपर बैंक ने लाखों रूपये का लोन कर दिया। इसके साथ ही रिकवरी का नोटिस भी दूसरी प्रापर्टी पर चस्पा कर दिया गया। जब पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो बैंक अधिकारियों समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र देवीनगर मोहल्ले का है। यहां रहने वाले संजीव जैन ने एसएसपी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई। पीड़ित का कहना है कि उसने मकान संख्या 131 व खसरा संख्या 4314 नरेश कुमार से खरीदा था।

लेकिन इस मकान पर यूको बैंक का लोन था जो बाद में उनके नाम ट्रांसफर कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि इसी मकान को दिखाकर जनवरी 2020 देवेन्द्र सिंह निवासी सरायकाजी के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक ने 32 लाख का लोन कर दिया। इसके बाद इस लोन की एक भी किस्त जमा नहीं हुई तो लोन की रिकवरी रकम बढ़कर 38 लाख पहुंच गई। बैंक के अधिकारियों ने 25 मई 2023 को मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया। जांच में सामने आया कि बैंक ने म्यूनिसिपल नंबर 131/2 पर लोन दिया है जो जमीन पर है ही नहीं।

पीड़ित की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि बैंक ने मामले के तूल पकड़ते ही इस लोन को 20 लाख में एकमुश्त योजना के तहत निस्तारित करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सस्ता घर खरीदने का मौका, मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट

आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन...

मेरठ: नगर निगम संपत्ति अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही...

वीआईपी वार्ड तक सिमटा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान !

नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के...