शारदा न्यूज़, मेरठ। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने एम.एड, बी.एड और बी.एल.एड के नवागुंतकों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए शानदार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया।
वही के मेजर जनरल डॉ. जी.के थपलियाल, कुलपति स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय ने सभी छात्रां को शुभकामनाए प्रेषित की। डॉ. ए. पी. गर्ग, डीन एकेडमिक्स एवं शोध ने सभी छात्रां और सभी शिक्षक को शिक्षा का एक महत्पूर्ण अंग बताते हुये सभी छात्रों को शुभकामनाए दी तथा विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार, संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय ने सभी छात्रों को शिक्षा, सेवा, संस्कार, और राष्ट्रीयता के महत्व आत्मसात करने को कहा।
शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अनोज राज ने सभी नये छात्रों का स्वागत करते हुऐ कहा कि विभाग में सभी शिक्षक प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी सुविधाये उपलब्ध है। जिनका उपयोग अनुभवी शिक्षकों के साथ मिलकर आप सभी छात्र योग्यग शिक्षक बन कर रोजगार सृजनकर्ता बनेगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस परंपरा ने विभाग के भीतर शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत के महत्व को सुदृढ़ किया। पार्टी का मुख्य आकर्षण फ्रेशर्स की मनमोहक प्रस्तुतियाँ रही।
नवागंतुकों ने संगीत, नृत्य और रैंप वॉक के माध्यम से अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। यह स्पष्ट था कि इन युवा प्रतिभाओं में अपार संभावनाएं थी और उनके उत्साह ने कार्यक्रम में एक जीवंत माहौल बना दिया जिसमें बी.एल.एड. 7जी सेमेस्टर के छात्रों ने नृत्य एवं नाटक की शानदार प्रस्तुती दी।
फ्रेशर्स पार्टी एक जीवंत और यादगार कार्यक्रम रहा जिसमें एम.एड. 2023 के अनुराग को मिस्टर और दीपिका सागवान को मिस फ्रेशर्स का ताज पहनाया गया। बी.एल.एड प्रथम सेमेस्टर से रिया कौशिक और रक्षित कुमार को मिस और मिस्टर फ्रेशर्स रूप में चुना गया, जबकि बी.एड 2023 का मिस्टर का ताज ज्ञानेंद्र को और मिस फ्रेशर्स का ताज रिया मलिक को पहनाया गया। फ्रेशर्स पार्टी तब उत्साह के चर्म पर पहुँच गयी जब सभी शिक्षक सामंजस्यपूर्ण ढंग से डांस फ्लोर पर छात्रों के साथ शामिल हुए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा संकाय के सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम संयोजिका रेशू रानी रही। जिनके सुपरविजन में संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यमक्र में डा0 इन्द्रा, डा0 राहुल सिरोही, संजीव कुमार, डा0 भुवनेश शर्मा, डा0 मुमताज, डा0 शालिनी तिवारी, डा0 रीबा देवी, डा0 संगीता रानी, डा0 रागिनी श्रीवास्तव, राहुल कुमार, डा0 जावेद, और अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।