Home उत्तर प्रदेश Modinagar सांड के हमले में घायल पुजारी की मौत

सांड के हमले में घायल पुजारी की मौत

0
  • सांड को पकड़कर नंदी गौशाला में शिफ्ट किया जाएगा।

शारदा न्यूज़, मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र में गांव ग्यासपुर में देर रात को गोला कुआं मंदिर के बाहर टहल रहे पुजारी को सांड ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया। सांड एक माह के अंदर 25 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर चुका है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

मेरठ के करनावल निवासी तेजपाल सिंह (60) करीब तीस साल से निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव ग्यासपुर में रह रहे थे। वह गांव ग्यासपुर स्थित गोला कुआं मंदिर के मुख्य पुजारी थे। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे के आसपास वह खाना-खाने के बाद मंदिर के बाहर ही टहल रहे थे। वह हैंडपंप से पानी भरने लगे। इसी बीच अचानक उन पर सांड ने हमला कर दिया। करीब 20 मिनट तक सांड उन पर टक्कर मारता रहा। चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह सांड को मौके से भगाया।

इसके बाद पुजारी तेजपाल सिंह मंदिर परिसर में चले गए और आराम करने लगे। बताया जा रहा है कि देर रात उनकी मौत हो गई। इसके बाद सैकड़ों लोग मंदिर पर एकत्र हो गए और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है

उपजिलाधिकारी संतोष राय ने कहा कि सांड की टक्कर से पुजारी की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद खंड विकास अधिकारी को अलर्ट किया गया। टीम बनाकर सांड को पकड़ लिया गया है। आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान जल्द शुरू किया जाएगा।

खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने कि ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद 15 दिन पहले भी एक सांड को पकड़ा गया था। रविवार को पुजारी को टक्कर मारने वाले को सांड को भी ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है। सांड को नंदी गौशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here