spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsएमपीएस ग्रुप की सभी शाखाओं में सत्र 2024-25 के लिए छात्रों का...

एमपीएस ग्रुप की सभी शाखाओं में सत्र 2024-25 के लिए छात्रों का पंजीकरण 25 से

-

शारदा न्यूज, मेरठ। मेरठ पब्लिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन्स की सभी शाखाओं में सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार दिनांक 25 अक्टूबर से आरंभ होगी। एमपीएस पब्लिक स्कूल ग्रुप द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है ऑनलाइन पंजीकरण सिर्फ स्कूल की वेबसाइट पर ही किया जा सकता है।

पंजीकरण करने के लिए बच्चे का आधार कार्ड व माता-पिता तथा बच्चे का स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ पंजीकरण फार्म में अपलोड होना अनिवार्य है। विद्यालय उपलब्ध सीटों के आधार पर उपयुक्त पंजीकृत पात्रों का चयन करेगा तथा चयनित पत्रधारकों को ई-मेल द्वारा पंजीकरण के लिए लिंग उपलब्ध कराया जाएगा। एक बार सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद प्रवेश परीक्षा की तिथि साझा की जाएगी।

– चयन का माध्यम

कक्षा- 1 से 9 तक:- लिखित परीक्षा एवं अभिभावक से मौखिक वार्तालाप।
कक्षा नर्सरी से एलकेजी व यूकेजी:- छात्रों व अभिभावकों के साथ मौखिक वार्तालाप के द्वारा।

  • प्रवेश प्रक्रिया के लिए सहायक प्रपत्र
  • बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • बच्चे की पूर्व परीक्षा का अंकपत्र नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी कक्षाओं के अलावा
  • आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • पूर्व स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • बच्चे का मेडिकल फिटनेस
  • अभिभावक का कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट
  • बच्चे व माता-पिता की एक संयुक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

इन सभी प्रपत्रों का स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि विद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि में प्रस्तुत करना आवश्यक है। साथ ही अभिभावक इन सभी प्रपत्रों को विद्यालय द्वारा दी गई डॉक्यूमेन्ट्स वैरिफिकेशन लिंक के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं। एडमिशन से सम्बन्धित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए अभिभावक गण मेरठ पब्लिक स्कूल समूह की वेबसाइट पर जाकर किसी भी शाखा के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts