Sourav Ganguly Birthday: 51 वर्ष के हुए सौरभ गांगुली, आइए जानते हैं पूरी जानकारी
नमस्कार, shardanews.in वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज 8 जुलाई 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे Sourav Ganguly यानि बंगाल टाइगर 51 वर्ष के हो गए हैं।
दरअसल कि आज शनिवार 8 जुलाई 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे सौरभ गांगुली का जन्मदिन है। बता दें सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में से एक नाम सौरव गांगुली का है। ‘क्रिकेट के दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली पैसे और शोहरत दोनों में ही आगे हैं। उनका नाम भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में शामिल है।
आज भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का जन्मदिन है। 8 जुलाई 1972 को जन्मे सौरव गांगुली आलीशान और बेहद लग्जरी घर के के साथ महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। आइए जानते हैं सौरव गांगुली की लग्जरी लाइफस्टाइल, कमाई और कुल संपत्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
Sourav Ganguly turns 51: A look at top-five knocks from legendary Indian batter
Read @ANI Story | https://t.co/BOEdwc3Cyp#SouravGanguly #SouravGangulyturns51 #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/9GLB6txzT1
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2023
वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहने वाले सौरव गांगुली के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। गांगुली ने घर की सजावट में लाखों रुपये खर्च किए हैं।
उनके घर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत और राजशाही महल जैसा है। उनके पैतृक घर की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है, जिसमें 48 कमरे हैं। वहीं गांगुली दो मंजिला हवेली के भी मालिक है।
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं। कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक ब्रांड विज्ञापन के लिए गांगुली हर साल एक करोड़ 35 लाख रुपए लेते हैं। गांगुली बंगाली टीवी शो दादागिरी भी होस्ट कर चुके हैं, जिसके लिए वह प्रति सप्ताह एक करोड़ रुपये फीस लेते थे।
बंगाल टाइगर सौरव गांगुली के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दादा के पास करीब 62 लाख रुपये की रेंज रोवर, 72 लाख की मर्सिडीज जीएल, ऑडी, सीएलके कंवर्टिबल, बीएमडब्ल्यू सीरीज की कारें हैं।